अमेठी के जामो पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिलाओं ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में लाठी-डंडे लिए बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उमराडीह गांव निवासी संकठा प्रसाद अपनी भूमि पर निर्माण करवा रहे थे, जिसे विपक्षियों ने जबरन गिरा दिया। इस संबंध में थाने में कई बार शिकायत दी गई लेकिन स्थानीय पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा संकठा प्रसाद का ही बार-बार शांति भंग में चालान कर दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं किसान नेत्री रीता सिंह ने एसपी को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही निशाना बनाकर न्याय की उम्मीद खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ा। यदि जल्द संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन के दौरान सुषमा, कमलेश, रानी, उर्मिला, आशा समेत बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।