अमेठी सिटी। हल्की बारिश के बीच बढ़ी उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। जिले के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जिला मुख्यालय नगर पालिका क्षेत्र के शहर स्थित चौक बाजार, जीजीआईसी मोड़ के पास सड़क किनारे दूषित पानी जमा है। वहीं, सैठा तिराहे सहित अन्य कई स्थानों पर सड़क किनारे गंदा पानी भरा है, जिससे लोगों के साथ राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने उचित जल निकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के बीच तेज धूप रही। इस बीच जिला मुख्यालय गौरीगंज में हल्की बारिश हुई। जिले के कमरौली, जगदीशपुर, संग्रामपुर, फुरसतगंज में हल्की बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे। रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
उधर, सिंहपुर के राजाफत्तेपुर में हुई हल्की बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। क्षेत्र के किसान बाबूलाल, राम अवध, दीनदयाल, संतोष पांडेय, राम प्रसाद शर्मा आदि ने बताया कि धान की नर्सरी तैयार है। बारिश हल्की हुई है, लेकिन खेत की भराई में कम समय लगेगा।

