देहरादून में अमर उजाला संवाद 2025 कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद पर रोक पाने में विफल रहने पर जमकर लताड़ लगाई है। इस दौरान रक्षा मंत्री ने ये भी कहा- अगर पाकिस्तान से आतंक के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है तो हम मदद के लिए तैयार हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित अमर उजाला संवाद 2025 में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राज्य, देश और दुनिया के तमाम मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की नापाक कार्रवाई और आतंकियों के फंडिंग के मुद्दे पर उन्होंने पाकिस्तान खरी-खरी सुनाई। उन्होंने अमर उजाला संवाद के मंच से पाकिस्तान को कई कड़े संदेश भी दिए हैं। जिसमें आतंकवाद के पूरे खात्मे, जम्मू-कश्मीर के विकास और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की वापसी समेत कई मुद्दे शामिल हैं।

