अमेठी सिटी। शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक समेत चार चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं मिले, जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. दयाल शरण दूबे बगैर सूचना के अनुपस्थित थे। डेंटल सर्जन डाॅ. अमिता माहुने भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। बताया गया कि वह एक जून से अस्पताल नहीं आ रही हैं। चिकित्सक डाॅ. ओम प्रकाश 31 मई से अस्पताल नहीं आ रहे हैं। डॉ. अहमद इकबाल कादरी तीन जून से बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं।
डाॅ. मनीष मौर्या व स्वास्थ्य कर्मी सुनील कुमार की रजिस्टर में पांच व छह मई को उपस्थिति दर्ज नहीं मिली। निरीक्षण के दौरान वार्ड आया शिखा द्विवेदी, वार्ड बाॅय कृष्ण कुमार, एक्सरे टेक्नीशियन मनोज कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकित यादव, चतुर्थ श्रेणी कर्मी अमरनाथ भी अनुपस्थित मिले।
सीएमओ ने इन सभी से अधीक्षक की संस्तुति सहित स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने की दशा में वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है। निरीक्षण के दौरान ये भी पता चला कि अधीक्षक सीएचसी पर निवास नहीं करते हैं, जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षक से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

