Homeधर्म ज्योतिषईद उज अजहा: अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ...अकीदत के साथ...

ईद उज अजहा: अमन-चैन की दुआ में उठे हजारों हाथ…अकीदत के साथ अदा की नमाज,धर्मगुरू बोले- खुले में कुर्बानी न दे

लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में ईद उल अजहा का त्यौहार पूरी शांति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

अमेठी जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी और देश में अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी।

अमेठी कस्बा स्थित जामा मस्जिद में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई। पेश इमाम मौलाना साजिद रजा ने खुतबा देते हुए कुर्बानी के महत्व को बताया और देश में भाईचारे की दुआ की। नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई। लोग अपने रिश्तेदारों व मित्रों को घर बुलाकर इस्तकबाल करते दिखे। मेहमानों का स्वागत सेवई से किया गया। शहर से लेकर गांवों तक पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। जामा मस्जिद, अन्य मस्जिदों और ईदगाहों के आस-पास पुलिस फोर्स की तैनाती रही, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सका।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!