अमेठी। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी में बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा और गायत्री जयंती का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई गायत्री परिजन अपने परिवार सहित पहुंचे और विधिवत हवन-पूजन कर समाज में नैतिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक चेतना जागृत करने का संकल्प लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर चल रहे युग निर्माण अभियान के तहत गायत्री परिजनों ने हम बदलेंगे, युग बदलेगा के संकल्प के साथ समाज में परिवर्तन की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया। शक्तिपीठ के जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि गायत्री अवतरण दिवस पर परिजनों ने निर्णय लिया कि 11 जुलाई से 24 लाख गायत्री महामंत्र जप, 24 पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ, 50 प्रज्ञा अभियान पाक्षिक के पाठक तैयार करने के साथ प्रतिदिन दो घंटे का समयदान भी किया जाएगा। पर्व पूजन के बाद कन्याभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर अशोक कुमार बरनवाल, सरिता सिंह, संतोष कुमार, चंद्रभान मिश्रा, गिरीशचंद्र पांडेय, डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह, लाल अशोक चंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, डॉ. आरपी सिंह शर्मा आदि मौजूद रहे।

