बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान गौरीगंज में महिलाओं को निशुल्क सिलाई व फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक माह के प्रशिक्षण में कुल 33 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। प्रशिक्षक सरिता तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को छठें दिन के प्रशिक्षण में कटिंग की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसी के साथ उन्हें व्यवसाय के जोखिम से भी परिचित कराया जाएगा। संस्थान की निदेशक पूजा लाल ने बताया कि नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। स्वरोजगार संस्थान में प्रशिक्षण के साथ ही यूनीफार्म, भोजन व आवास की सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है।

