वेणु नामक पीड़ित ने फ्रेंचाइजी और राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और भगदड़ के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया है।
बंगलूरू भगदड़ हादसे के पीड़ित सी वेणु ने कब्बन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) फ्रेंचाइजी, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) प्रशासनिक समिति और डीएनए इंटरटेंमेंट लिमिटेड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2025 का खिताब जीता था। यह इस फ्रेंचाइजी का पहला आईपीएल खिताब था।बंगलूरू में बुधवार को आरसीबी की जीत का जश्न मनाया गया था। इसके लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया, लेकिन ज्यादा भीड़ आने के कारण स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और इसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। अब इस मामले को लेकर वेणु नामक पीड़ित ने फ्रेंचाइजी और राज्य क्रिकेट संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और भगदड़ के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया है।

