15वें ओवर में 131 के स्कोर पर बेंगलुरु को चौथा झटका लगा। ओमरजई ने विराट कोहली का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 35 गेंद पर तीन चौके की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले फिल सॉल्ट 16 रन, मयंक अग्रवाल 24 रन और कप्तान रजत पाटीदार 26 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जेमीसन को दो विकेट मिले हैं। वहीं, चहल और ओमरजई को एक-एक विकेट मिला है। 15 ओवर के बेंगलुरु का स्कोर चार विकेट पर 132 रन है। फिलहाल लियम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं।
3 ओवर के बाद बेंगलुरु ने तीन विकेट गंवाकर 111 रन बना लिए हैं। फिलहाल लियम लिविंगस्टोन छह रन और विराट कोहली 35 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 15 रन की साझेदारी हो चुकी है। कप्तान रजत पाटीदार (26 रन) और फिल सॉल्ट (16 रन) को काइल जेमीसन ने आउट किया। वहीं, मयंक अग्रवाल (24) चहल की गेंद पर आउट हुए।

