अमेठी सिटी। उमस भरी गर्मी में अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में परचा काउंटर, ओपीडी कक्ष के बाहर व पैथोलॉजी में मरीजों की लंबी कतारें दिखीं। 1274 मरीजों के पहुंचने से जिला अस्पताल की ओपीडी निर्धारित समय से करीब आधा घंटे अतिरिक्त चली।जून के पहले सप्ताह में ही भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है, जिसका असर लोगों की सेहत पर भी दिखाई दे रहा है। उमस व गर्म हवाओं के बीच मौसमी बीमारियों में इजाफा हो रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों व तीमारदारों की भीड़ लग गई। परचा बनवाने से लेकर दवाएं लेने के लिए लोगों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।ओपीडी कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहीं। सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन डॉ. शुभम पांडेय, डॉ. अमित यादव के ओपीडी कक्ष के बाहर रही। वहीं, महिला चिकित्सक की ओपीडी के बाहर महिलाओं को भीड़ जुटी रही। जिला अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार 1274 मरीजों में 627 बुखार, 115 खांसी, बुखार के साथ ठंड लगने के 190, जुकाम के 110 मरीज और पेट दर्द के 125 मरीजों के साथ अन्य बीमारियों से संबंधित मरीज रहे। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने बताया कि गर्मी के कारण मरीजों की भीड़ बढ़ी है। सोमवार को भीड़ के कारण अतिरिक्त समय में ओपीडी चलाने के साथ ही अन्य प्रबंध करने पड़े।