Homeधर्म ज्योतिषगाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

तिलोई (अमेठी)। क्षेत्र के कुटमरा गांव में सोमवार को भक्ति और श्रद्धा के बीच सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए।यात्रा में सिर पर अमृत कलश लिए महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। डीजे और भक्ति संगीत की ध्वनि पर श्रद्धालु झूमते रहे। यह यात्रा दरवाजे पर स्थापित पंडाल से निकलकर पूरे गोबरे, राजभवन होते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंची, जहां यजमान संतोष पांडेय व उनकी पत्नी किरण पांडेय ने विधिवत पूजन-अर्चन किया।इसके बाद हनुमानगढ़ी के सगरे से जल भरकर कलश यात्रा पुनः जलकल टंकी होते हुए कथा स्थल पहुंची। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद मिश्र, अतुल पांडेय, विनोद मिश्र, दिनेश चंद्र मिश्र, विश्वनाथ सरोज, राजन पंडित, कालिका त्रिवेदी, राधेश्याम पांडेय, सुधीर मिश्र सत्यम, आदेश, प्रेम नारायण, राम केवल आदि उपस्थित रहे।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!