यूपी के अमेठी में मंगलवार की सुबह रिफाइंड तेल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत पर पलट गया। इससे रिफाइंड खेल में फैल गया। तेल खेत के गड्ढों में भर गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तेल लूटने के लिए बोतल, पिपिया आदि बर्तन लेकर पहुंच गए। वह खेत के गड्ढों से तेल भरते दिखे। दूसरी तरफ हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा के पास हुआ।

