अमेठी सिटी। ब्लॉक गौरीगंज सभागार में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण, कृषक जागरूकता कार्य एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर योजना के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण, जागरूकता व तकनीकी सहायता देने का जो प्रयास हो रहा है, उससे निश्चित ही किसानों की आमदनी दोगुनी होगी।

