यूपी के अमेठी में बाजार शुकुल क्षेत्र के महावीर कुटी मजरे हरखूमऊ गांव निवासी अतुल तिवारी (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उन्नाव जिले के सेमरा गांव के पास रेलवे लाइन किनारे मिला। भरतपुर-मथुरा से पूजा-पाठ करके लौटते समय वह रास्ते से 28 मई को लापता हो गया था। दो दिन बाद मौत की खबर मिली तो घरवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने थाने का घेराव किया। रामकुमार तिवारी ने बताया कि उनका बेटा अतुल 28 मई को भरतपुर-मथुरा से पूजा-पाठ करके घर लौट रहा था। रास्ते से लौटते समय लापता हो गया था। इससे पहले 27 मई की रात घर फोन करके बेटे ने बताया था कि वह ट्रेन से लौट रहा है। 28 मई की सुबह उसने भाई को बताया कि वह कानपुर पहुंच गया है। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। गुमशुदगी की सूचना देने के कुछ घंटे बाद ही उन्नाव से फोन आया कि एक युवक रेलमार्ग पर अचेत मिला है। नवाबगंज सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव की शिनाख्त अतुल के रूप में की। परिजन शव लेकर बाजार शुकुल थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव करते प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजन तीन लोगों पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती रही।

