यूपी के अमेठी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से नाराज भाकियू (भानू गुट) के किसानों ने शुक्रवार को सीओ कार्यालय व थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। घटना 25 मई की सिंहपुर क्षेत्र के टांड मजरे जयनगरा गांव की है। गांव निवासी अनिल यादव और शिवशंकर साहू के बीच किसी बात को मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन, पुलिस ने केवल शिवशंकर साहू की ओर से पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अनिल यादव पक्ष की तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज भाकियू (भानू गुट) के तहसील अध्यक्ष नंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सीओ तिलोई डॉ. अजय कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे। वहां धरने पर बैठ गए। सीओ के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन पर किसान शांत हुए। इसके बाद किसानों ने शिवरतनगंज थाने पहुंचकर वहां भी प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

