अमेठी में बरसात से पहले जल निकासी की तैयारी को लेकर प्रशासन ने अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई की। बृहस्पतिवार को अमेठी नगर के सुल्तानपुर मार्ग पर बने 85 अवैध कब्जों को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई।सड़क किनारे बने पक्के निर्माण, गुमटियां, टिन शेड और दुकानों को बुल्डोजर से हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान बुलडोजर चलाए गए और दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने कड़ी निगरानी में कार्यवाही पूरी की।