अमेठी। पंचायत राज विभाग ने ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के भुगतान की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब किसी भी भुगतान से पहले संबंधित ग्राम प्रधान, सचिव और पंचायत सहायक का चेहरा स्कैन किया जाएगा। इस नई व्यवस्था का उद्देश्य भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और फर्जीवाड़े पर रोक लगाना है।
पहले केवल डोंगल या डिजिटल हस्ताक्षर के आधार पर भुगतान किया जाता था, लेकिन अब यह तरीका पर्याप्त नहीं होगा। चेहरा स्कैनिंग के बिना भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकेगी। यह नई तकनीक ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में लागू की गई है। नई व्यवस्था के तहत भुगतान केवल पंचायत सचिवालय से ही संभव होगा और इसके लिए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सचिव को पंचायत भवन में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

