कृष्णा पाण्डेय जी जो की किशन पाण्डेय जी के पुत्र है , वो अमेठी में जिला पंचायती चुनाव के लिए 2026 में खड़े होंगे | उन्होंने पत्रकारों से अपने गाँव के लिए कुछ विचार और सुझाव व्यक्त किये और जिसके कारण आजकल वह सोशल मिडिया पर भी बहुत प्रसिद्द हो रहे है | वह अपने गाँव जामों अमेठी में स्वास्थ केंद्र और गाँव की आर्थिक स्थिति में बदलाव और सुधार लाने के प्रयासों में लगे रहते है | इसी कारण जामों के लोगो से मुलाक़ात कर उनके विचारो को जानने और उनके सुझाव से वह गाँव में होने वाली समस्याओ को दूर करने का प्रयास भी कर रहे है |