प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में उमड़ेगी भीड़। ग्राम रानीपुर बलभद्रपुर जामों गौरीगंज, अमेठी में १ तारीख से लग रहे किसान मेले में जम कर होगी भीड़। बढ़ती डंडी के साथ भी मेले में होने वाले आयोजन में भी खूब तैयारियां देखने को मिल रही है मेले के संस्थापक श्री रमेश मिश्रा ( ललन मिश्रा ) एवं निदेशक कृष्णा पांडेय जी के द्वारा प्रदेश के कई उच्चा अधिकारी एवं मंत्री मंडल को भी मेले में आने का निमंत्रण दिया गया है मेले में होने वाले कार्यकम में प्रदेश स्तरीय कुश्ती मुख्या कार्यकर्मो में से है जो की पहलवानो का हौशला बढ़ाता रहा है