20 साल के करोड़पति ने बताया अमीर बनने का सिंपल फॉर्मूला, कहा-जल्दी उठने और हार्ड वर्क करने की जरूरत नहीं
How to Become Millionaire : अगर आप सफल और अमीर बनना चाहते हैं तो ज्यादातर लोग आपको जल्द सोकर उठने, कड़ी मेहनत करने, किताबें पढ़ने की बात कहेंगे, लेकिन मुंबई के एक करोड़पति युवा ने अमीर बनने का अलग ही फॉर्मूला बता दिया.
नई दिल्ली. आपने 100 में 99 लोगों को यही कहते सुना होगा कि पैसे कमाने और अमीर बनने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. सुबह जल्दी उठो और 18-18 घंटे काम करो, तभी आप जीवन में सफल बन पाओगे. लेकिन, इस मिथक को तोड़ दिया है मुंबई निवासी 20 साल के अमन गोयल ने. अमन आज मुंबई स्थित ग्रेलैब्स एआई (GreyLabs AI) के को-फाउंडर और सीईओ हैं. अमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि न तो उन्होंने कभी किताबें पढ़ीं और न ही जल्दी उठकर कड़ी मेहनत की. फिर भी आज करोड़पति हैं.