दिनेश कार्तिक और सौरव गांगुली ने वॉशिंगटन सुंदर को नंबर-तीन भेजने को लेकर पर सीधा सवाल दागा कि इससे उनके गेंदबाजी कौशल को नुकसान होगा। यह बयान टीम मैनेजमेंट की सोच की ओर सीधा इशारा करता है कि सुंदर को नंबर-तीन पर भेजना शायद बैटिंग मजबूती के लिए किया गया, लेकिन इसके बदले गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया।