Homeसंसार TV न्यूजAmethi News: गोपाष्टमी पर कस्बे में निकाली शोभायात्रा

Amethi News: गोपाष्टमी पर कस्बे में निकाली शोभायात्रा

जायस। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को जायस कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। भक्तगण छाता लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाए।

शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण, राम, शिव-पार्वती की आकर्षक झांकियां सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। डीजे की भक्तिमय धुनों पर लोग झूमते नजर आए। शोभायात्रा के आगे घुड़सवारों की टोली तलवार व भाला का प्रदर्शन करते हुए बढ़ रही थी। यह शोभायात्रा अल्ताफगंज बाजार से प्रारंभ होकर बस स्टॉप, वहाबगंज, खरका, कांचना होते हुए पुनः अल्ताफगंज में संपन्न हुई। पूरे मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।
Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है
Previous article
Next article
जायस। गोपाष्टमी के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को जायस कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। भक्तगण छाता लेकर शोभायात्रा में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ जय श्री राम के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण, राम, शिव-पार्वती की आकर्षक झांकियां सजाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। डीजे की भक्तिमय धुनों पर लोग झूमते नजर आए। शोभायात्रा के आगे घुड़सवारों की टोली तलवार व भाला का प्रदर्शन करते हुए बढ़ रही थी। यह शोभायात्रा अल्ताफगंज बाजार से प्रारंभ होकर बस स्टॉप, वहाबगंज, खरका, कांचना होते हुए पुनः अल्ताफगंज में संपन्न हुई। पूरे मार्ग पर स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!