मुरादाबाद में 22 सप्ताह की दुष्कर्म पीड़िता गर्भपात कराए बिना महिला अस्पताल से गायब हो गई। कोर्ट से अनुमति और मेडिकल बोर्ड की निगरानी के बावजूद वह रात में सरकारी अस्पताल छोड़कर चली गई। अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट और पुलिस को भेज दी है।
मुरादाबाद में 22 सप्ताह की गर्भवती रेप पीड़िता गर्भपात कराए बिना डॉक्टरों की निगरानी के बीच महिला अस्पताल से चली गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस बात से बेखबर रहे। गर्भपात की प्रक्रिया के लिए दस्तावेज पूरे किए और जांच भी कराई लेकिन अधिकारियों के जाने के बाद वहां से चली गई।

