अमेठी सिटी। गौरीगंज के बहोरखा गांव को शीतला पांडेय मार्ग से जोड़ने वाला 500 मीटर कच्चा रास्ता अब डामरीकृत होगा। लोक निर्माण विभाग ने गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। करीब 39 लाख रुपये से पक्के संपर्क मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव में 152 परिवार निवास करते हैं। लगभग एक हजार से अधिक ग्रामीण इस मार्ग के निर्माण से सीधे लाभान्वित होंगे। बरसात के दिनों में कच्चा रास्ता दलदल में बदल जाने से स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। पक्की सड़क बन जाने के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी और आवागमन सुगम होगा।

