बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड का खुलासा हो गया है। मामले का खुलासा किसी गवाह या सुबूत से नहीं बल्कि आठ साल के बच्चे के बयान से हुआ।
बाराबंकी के घुंघटेर थाना क्षेत्र के दादरा गांव में मंगलवार को सड़क किनारे मिला युवक का शव कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला निकला। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। इस रहस्य का राज किसी गवाह या सबूत से नहीं, बल्कि मृतक के 8 वर्षीय मासूम बेटे ने खोला। जब पुलिस ने उसे प्यार से ‘अंकल’ बनकर बात की, तो उसने साफ कह दिया- “पापा को मारा गया है।”
एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बुधवार शाम पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दादरा गांव निवासी हनुमंतलाल (35) सोमवार को अपनी पत्नी पूजा गौतम और बेटे के साथ लखनऊ के डालीगंज स्थित ससुराल गया था। वहां से शाम को परिवार सहित देवा मेला देखने निकला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे हनुमंतलाल का शव देखा। वहीं पर उसकी बाइक पड़ी थी, जबकि पत्नी मौके पर नहीं थी। कुछ देर बाद पत्नी पूजा वहां पहुंची और बताया कि रात में मेले से लौटते समय अचानक बेटे को लघुशंका लगी, इस पर उसने बाइक रोकी तभी एक सफेद बाइक ने टक्कर मार दी और पति की मौत हो गई।

