पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, आईएसआई प्रमुख प्रमुख आमिस मलिक और दो जनरलों को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर नई बहस छिड़ गई है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या काबुल अब बराबरी की शर्तों पर संबंध चाहता है?
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन और बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को वीजा देने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। तालिबान ने जिन-जिन अधिकारियों को वीजा देने से इनकार किया है, उसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, खुफिया प्रमुख आमिस मलिक समेत दो अन्य जनरलों का नाम शामिल है। इन अधिकारियों ने बीते तीन दिनों में अफगानिस्तान आने के लिए अलग-अलग आवेदन दिए थे, लेकिन काबुल ने सभी को ठुकरा दिया।

