Homeसंसार TV न्यूजAfghanistan: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और ISI प्रमुख को क्यों...

Afghanistan: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और ISI प्रमुख को क्यों नहीं दिया वीजा? बताई ये बड़ी वजह


पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, आईएसआई प्रमुख प्रमुख आमिस मलिक और दो जनरलों को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इस फैसले से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर नई बहस छिड़ गई है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या काबुल अब बराबरी की शर्तों पर संबंध चाहता है?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन और बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों को वीजा देने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। तालिबान ने जिन-जिन अधिकारियों को वीजा देने से इनकार किया है, उसमें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, खुफिया प्रमुख आमिस मलिक समेत दो अन्य जनरलों का नाम शामिल है। इन अधिकारियों ने बीते तीन दिनों में अफगानिस्तान आने के लिए अलग-अलग आवेदन दिए थे, लेकिन काबुल ने सभी को ठुकरा दिया।

मामले में तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अफगान हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के चलते उनके प्रतिनिधिमंडल को आने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान आना चाहता था, लेकिन हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण उन्हें इजाजत नहीं दी गई। फिलहाल पाकिस्तान की ओर से इस वीजा अस्वीकृति पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई हैk

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!