अमेठी सिटी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले की 13 ब्लॉकों में 1,21,331 पात्रों का सर्वे संग सत्यापन कर लिया गया है। इन चिह्नित पात्रों को वर्ष 2025-29 के बीच योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
जिले में वर्ष 2016-17 में पीएम आवास के लिए 82 हजार पात्र सर्वे के दौरान चिह्नित किए गए थे। इन चिह्नित पात्रों को वर्ष 2024 तक लाभान्वित किया गया है। विभाग के अनुसार अब तक 99.69 फीसदी पीएम आवास पूर्ण हो चुके हैं। सरकार की ओर से प्धानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को योजना से आच्छादित करने के लिए सर्वे कराया गया।