गोरखपुर में शेर भरत को इटावा लॉयन सफारी से लाया गया था और यह गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में रहता था, जहां जून 2024 में उसका जन्मदिन भी मनाया गया था। भरत के साथ एक शेरनी गौरी को भी इटावा लॉयन सफारी से गोरखपुर के प्राणी उद्यान में लाया गया था।
गोरखपुर चिड़ियाघर में इटावा लायन सफारी से लाए गए बब्बर शेर भरत की मौत हो गई। वो लंबे समय से बीमार चल रहा था। पिछले दिनों बब्बर सेर मरियन की मौत के बाद बाड़ा खाली होने पर भरत को एक साल पहले गोरखपुर चिडि़याघर लाया गया था।

