अमेठी सिटी। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को सुबह से ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने विधिविधान से पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान भक्तों ने खूब जयकारे लगाए।
जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के भेल उपनगरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में स्थापित प्रतिमा के समक्ष महिलाओं ने आरती उतारी और देवी गीत प्रस्तुत किए। रोड नंबर एक स्थित पूजा पंडाल और महुआ बोझ में भी भारी भीड़ रही। भेल और सेल कैंपस स्थित मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।