सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यूपी में किसान खाद संकट से परेशान हैं। भाजपा के सत्ता से हटने पर ही किसानों को खाद-बीज और सुरक्षा मिलेगी।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश का किसान खाद संकट से जूझ रहा है। खाद को लेकर हाहाकार है। खाद के लिए किसानों को लगातार लाइन लगानी पड़ रही है। कई जिलों की सहकारी समितियों में खाद नहीं है। किसानों को पिछले साल न गेहूं की फसल के लिए यूरिया, डीएपी मिली और न धान के लिए खाद मिली। अब आलू, चना-मटर और सरसों के लिए खाद नही मिल रही है। खाद के लिए लाइनों में लगे किसानों की तबियत बिगड़ रही है।

