संसद की विदेश मामलों की समिति ने अमेरिका से आए सांसदों से मुलाकात कर भारत के खिलाफ हालिया अमेरिकी नीतियों पर चिंता जताई। शशि थरूर ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मातृभूमि के पक्ष में खुलकर बोलना चाहिए। बैठक में एच-1बी वीजा शुल्क, भारतीय सामानों पर टैरिफ और चाबहार पोर्ट पर चर्चा हुई। अमेरिकी सांसदों ने रिश्तों को मजबूत बनाए रखने का आश्वासन दिया।
 
            