अमेठी। पितृ पक्ष की त्रयोदशी पर जिलेभर में घरों और घाटों पर श्राद्ध व तर्पण आस्था और श्रद्धा के साथ किया गया। श्रद्धालुओं ने पितरों का स्मरण कर विधिवत तर्पण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया
आचार्य त्रिवेणी प्रसाद मिश्र के निर्देशन में विशेष श्राद्ध अनुष्ठान संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चारों वर्णों के लिए पिंडदान किया गया। अज्ञात नाम गोत्र सात्त्विक प्रेत, अज्ञात नाम गोत्र राजस प्रेत और अज्ञात नाम गोत्र तामस प्रेत के लिए विधिवत श्राद्ध संपन्न हुआ, जो सभी वर्णों के लिए कल्याणकारी है।