अमेठी ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश भर में सभी जनपद के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों द्वारा पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक सात सूत्रीय माँग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अमेठी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पांडे के नेतृत्व में जनपद के पत्रकार बंधुओं ने जिलाधिकारी संजय चौहान से भेंटवार्ता कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित सात सूत्रीय माँग पत्र सौंपते हुए पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया तथा उनका निराकरण कराए जाने माँग की है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से,अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन दारुलसफा या ओसीआर में करने, मान्यता-प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने,ताकि उनका परिवार मुफ्त कैशलेश इलाज करा सके। इस योजना में केवल अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल किया जाए व ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए,साथ ही लंबे समय से आंचलिक पत्रकारिता कर रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच की जाए तथा राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारों की नियमित बैठकें कराई जाएं तथा प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पाँच लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान, एडवोकेट मीनाक्षी मिश्रा,
दिव्यांश मिश्रा, राकेश शुक्ला, चंदन दुबे, कृष्णा पांडे, अनुभव मिश्रा अभिषेक शर्मा , एडवोकेट उमेश पांडे ,डॉक्टर एसबी पाल सीपी मौर्य सहित पत्रकारगण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

