अमेठी सिटी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को आरटीई लागू होने से पहले नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से मुक्त करने की मांग को लेकर शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही। ज्ञापन में कहा गया कि आरटीई लागू होने के बाद इंटर पास, बीएड, सीपीएड, डीएलएड और स्नातक में 45 प्रतिशत से कम अंक वाले शिक्षक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसी तरह मृतक आश्रित बीटीसी विहीन शिक्षक भी आवेदन प्रक्रिया से वंचित हैं। इन विसंगतियों के चलते 29 जुलाई 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने और आरटीई एक्ट में संशोधन करने की मांग की गई।

