सर्जियो गोर ने सीनेट में सुनवाई के दौरान कहा कि अमेरिका के लिए भारत कूटनीतिक साझेदार है। भारत की राह ही भविष्य में क्षेत्र और उसके आगे की स्थितियों को आकार देगी। उन्होंने भारत को क्षेत्रीय स्थिरता की आधारशिला करार दिया।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की तरफ से भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर नामित किए गए सर्जियो गोर गुरुवार को सीनेट की सुनवाई में शामिल हुए। दरअसल, गोर की भारत में नियुक्ति पर मुहर तभी लगेगी जब संसद का उच्च सदन यानी सीनेट इसे मंजूरी देगा। इसी के चलते सर्जियो गोर ने सीनेट की विदेश मामलों की समिति के सामने सवालों के जवाब दिए। गोर ने कहा कि अमेरिका के लिए भारत कूटनीतिक साझेदार है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप क्वाड को जबरदस्त महत्व देते हैं और अगली बैठक के लिए उनके दौरे पर चर्चा जारी है।

