बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति को नेपाल आने-जाने की इजाजत नहीं है। भारतीय सीमा से भी नागरिकों को बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।
नेपाल में भड़की हिंसा की आंच भारतीय सीमा तक न पहुंचे, इसके लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिले से लगी 42 किलोमीटर लंबी नेपाल सीमा के सभी रास्ते पूरी तरह सील कर दिया गया है। जंगल के रास्तों और पगडंडियों से लेकर झूला पुल तक, हर आवागमन पर रोक लगा दी गई है।

