Ner Chowk Medical College : नेरचौक मेडिकल कॉलेज को धमकी भरी मेल मिली। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह धमकी यहां के लिए नहीं बल्कि तमिलनाडु के सीएम ऑफिस और वहां के एक मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई है।
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उसकी प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह धमकी यहां के लिए नहीं बल्कि तमिलनाडु के सीएम ऑफिस और वहां के एक मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई है। लेकिन यह ईमेल मेडिकल कॉलेज नेरचौक की अधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई जिस कारण यहां हड़कंप मच गया और एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करवा दिया गया।

