राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी और महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से है। ऐसे में एनडीए अभी से अपने उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए लग गया है। भाजपा सांसदों की कल से आयोजित कार्यशाला को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में कल राजधानी दिल्ली में भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संसद परिसर में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में भाजपा सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, सूत्रों ने यह भी बताया है कि भाजपा सांसदों की कार्यशाला बैठक में जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने की योजना है।

