Homeब्रेकिंग न्यूजTrump Tariff: क्या रूसी तेल खरीदकर फायदा कमा रहा भारत? जानें क्यों...

Trump Tariff: क्या रूसी तेल खरीदकर फायदा कमा रहा भारत? जानें क्यों गलत हैं ट्रंप के व्यापार सलाहकार के दावे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार मामलों के सलाहकार पीटर नवारो ने हाल ही के दिनों में भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर कई बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। अब नवारो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने दावों को और मजबूती से सिद्ध करने की कोशिश की है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन के इस वरिष्ठ अफसर ने जो आरोप लगाए हैं, उन्हें लेकर उनकी खुद की जानकारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।

क्या हैं ट्रंप के व्यापार सलाहकार के आरोप?
पीटर नवारो का आरोप है कि भारत ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध मशीनरी को वित्तीय जीवनरेखा दी है। नवारो का कहना है कि नई दिल्ली अमेरिकी उपभोक्ताओं को उत्पाद बेचकर उनसे डॉलर जुटाता है और इन डॉलर के जरिए ही कम कीमत में रूसी कच्चा तेल खरीदता है। इतना ही नहीं ट्रंप के खास अधिकारी का कहना है कि अमेरिकी उपभोक्ता तो भारत के उत्पाद खरीदकर उसे डॉलर मुहैया कराता है, लेकिन भारत,  उच्च टैरिफ और गैर-टैरिफ अवरोध लगाकर अमेरिकी निर्यातकों को लाभ नहीं देता।

ऐसे में सवाल-जवाब के जरिए पीटर नवारो के आरोपों की सच्चाई जानना भी जरूरी है।

Admin
Adminhttp://www.sansartvnews.com
नमस्कार दोस्तों संसार TV न्यूज में आपका स्वागत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Home
YouTube
फटाफट न्यूज़
ब्रेकिंग-न्यूज
error: Content is protected !!