Rojgar Maha Kumbh:लखनऊ में बीते तीन दिनों से चल रहा रोजगार मेले का गुरुवार को समापन हो गया। इस मेले में 100 से ज्यादा कंपनियों ने युवाओं के इंटरव्यू लिए।
लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में 16212 युवाओं को नौकरी दी गई। इनमें से 1645 को यूएई की कंपनियों ने रोजगारके अवसर दिए। महाकुंभ की सफलता को देखते हुए मार्च 2026 तक रोजगार महाकुंभ के तीन-चार और चरणों की योजना बनाई जा रही है। ये जानकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुंदरम ने दी।

