निक्की हत्याकांड में मामले की जांच कर रही कासना कोतवाली पुलिस ने जांच में पाया कि विवाद लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब दोनों बहनों ने घर पर ही बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोल लिया था। परिवार के लोग इस फैसले के खिलाफ थे। लेकिन दोनों बहनों ने उनकी बात न मानकर अपने शौक को आगे बढ़ाया।
रंगे हाथ पकड़ा गया था विपिन
आरोप है कि विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना पसंद नहीं था, जिसको लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। स्थिति और बिगड़ गई वर्ष-2024 में जब निक्की ने विपिन को जारचा गांव की एक युवती के साथ संबंध में रंगे हाथ पकड़ लिया। युवती ने पिछले साल जारचा थाने में विपिन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस भी दर्ज कराया था।