Israel-Yemen Conflict: लगभग 22 महीने से हूती विद्रोही लगातार इस्राइल पर हमले कर रहे हैं, वहीं इस्राइल की तरफ से भीषण पटलवार किया जा रहा है। लेकिन क्लस्टर बम जैसी आधुनिक हथियार का इस्तेमाल, संघर्ष को और खतरनाक बना सकता है।
रविवार को इस्राइल ने यमन की राजधानी सना पर भीषण हवाई हमले किए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को निशाना बनाकर किया गया। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही हूती विद्रोहियों ने इस्राइल की ओर क्लस्टर बम दागे थे। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह सिलसिला बढ़ा तो इस्राइल, ईरान और यमन के बीच का तनाव पूरी मध्य-पूर्वी राजनीति को हिला सकता है।

