आसिम मुनीर ने अपने अमेरिकी दौरे पर किस मुद्दे को लेकर क्या कहा है? पाकिस्तान का परमाणु जखीरा कितना बड़ा है और भारत के खिलाफ यह कितना कारगर है? इसके अलावा पाकिस्तान का न्यूक्लियर बटन किसके पास है और उसकी गीदड़भभकियां कितनी गंभीर हो सकती हैं?
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को लेकर भड़काऊ बयानबाजी की है। पहले भारत को मर्सिडीज कार और खुद की तुलना डंप ट्रक से करने के बाद पाकिस्तान ने खुद को पूरी दुनिया के लिए परमाणु खतरा बताते हुए आगाह किया है कि अगर हमारे ऊपर अस्तित्व का खतरा होता है तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।

