हमीरपुर जिले में जिला यूथ कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की अपील की है। इसको लेकर उन्होंने राहुल गांधी को मांग पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि लेंगे बदला, देंगे खून, भैया बिन अमेठी यूपी सून। यूथ कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने भेजे गए मांग पत्र में लिखा है कि हम तमाम कांग्रेसजन आप से मांग करते हैं कि आप इस बार अमेठी से चुनाव जरूर लड़ें।
इससे उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के अधिक से अधिक प्रत्याशी जीत सकें। हम आश्वस्त करतें कि आप इस बार दो लाख से अधिक मतों से विजयी होंगे। इसलिए हमारे आग्रह को स्वीकार्य कर हौसला बढाएं, तो महान दया होगी। इस दौरान शफकत उल्ला राजू, पीसीसी, डॉ. शाहिद अली, मो. शहजादा चिश्ती, अंकुश गुप्ता, हाजी शम्मसउद्दी, दुर्गा देवी अनुरागी समेत अन्य मौजूद रहे।

