सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों से जुड़े हालिया विवादों पर तीखी टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस राज्य के इतिहास में सबसे लाचार मुख्यमंत्री हैं। सपकाल ने कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को विधान परिषद में अपने मोबाइल फोन पर गेम खेलते हुए और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की ओर से बासी खाना परोसने पर एक कैंटीन कर्मचारी के साथ मारपीट का जिक्र किया।
सपकाल ने कहा, ‘हर दिन उनके मंत्री किसी न किसी विवाद में फंस जाते हैं, लेकिन उनकी किस्मत बस उन्हें बर्दाश्त करने की है।’ कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि फडणवीस विधानसभा के अंदर एक क्लब चला रहे हैं और सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेताओं ने बाहर एक डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अखाड़ा खोल रखा है।’

