बहादुरपुर ब्लॉक के ओदारी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। कुल 20 मरीजों की जांच के साथ उन्हें दवाएं वितरित की गईं और स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई। इसी तरह जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ मेला लगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह ने कई स्थानों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। मेले में बुखार, बदन दर्द और उच्च रक्तचाप से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। डॉ. संजू निर्मल ने बताया कि आयोजन का मकसद गांवों में आसान स्वास्थ्य पहुंच और जागरूकता बढ़ाना है। फार्मासिस्ट अश्वनी मौर्य व शिवेंद्र सिंह दवा वितरण में जुटे रहे। एनएम कंचन यादव, आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मिलकर संचालन में सहयोग किया। ओदारी की सरिता ने बताया कि कई दिनों से बुखार था, यहां जांच के बाद दवा मिली। पूरे गुरु गांव की लालती ने कहा कि पुरानी खांसी से परेशान थी, अब भरोसा जगा है कि इलाज नजदीक ही मिल सकता है। नसीराबाद की ज्ञानवती ने शरीर में लंबे समय से चल रही थकान और दर्द की बात कही। उन्होंने बताया कि बाहर की दवाएं अस्थायी राहत देती थीं, अब अस्पताल की सलाह से उम्मीद बंधी है। पूरे उदवत की प्रियंका पेट दर्द की दवा लेने आई थीं, डॉक्टर ने स्थिति न सुधरने पर दोबारा दिखाने की सलाह दी।

