अमेठी सिटी। सावन में शिवालयों में जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कराने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को कई शिवालयों में सामूहिक रुद्राभिषेक और पूजन कराया गया। सुबह से ही पूजन और जलाभिषेक का दौर शुरू हो गया। हर हर बम बम के जयकारों से शिवालय दिनभर गुंजायमान रहे।
जामों के श्रीशंकर बूढ़े बाबा मंदिर परिसर में सामूहिक रुद्राभिषेक में आसपास के शिवभक्त शामिल हुए। आचार्य पवन देव महाराज ने सहयोगियों के साथ रुद्राभिषेक कराया। आयोजक इंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आसपास के 151 जोड़ों ने रुद्राभिषेक किया। मुख्य अतिथि बाबूगंज सगरा के मौनी महाराज ने कहा कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से मानव जीवन सुखमय हो जाता है। इस अवसर पर विधायक राकेश प्रताप सिंह, प्रेमशंकर पांडेय, अजय कुमार द्विवेदी, अनिल सिंह, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पांडेय , कृष्णा पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
फुरसतगंज के पीढ़ी गांव स्थित बाबा तपेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक किया। मंदिर के पुजारी कृष्णादत्त त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भादर के दुर्गापुर स्थित शिव मंदिर पर युवक, युवतियों के साथ बच्चों ने भी बिल्वपत्र, दूध, दही, फल-फूल, भांग, सुपाड़ी, अक्षत, शहद आदि सामग्री से शिव का जलाभिषेक किया। अमेठी के बाबा मुकुटनाथ धाम महादेवन, संग्रामपुर के कालिकन धाम शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ रुद्राभिषेक किया।

