अंतरिक्ष यात्री शुंभांशु शुक्ला 20 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद धरती पर लौट आए हैं। अपने प्रक्षेपण से पहले उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो महीने का क्वारंटीन पूरा किया था। वापस लौटे शुंभांशु शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना और छह साल के बेटे से भावनात्मक मुलाकात के भावुक पलों को साझा किया है। शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं।
तस्वीरें साझा करते शुभांशु ने लिखा कि अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अनोखा अनुभव है, लेकिन लंबे समय बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है। मुझे क्वारंटीन में गए हुए दो महीने हो चुके हैं। क्वारंटीन के दौरान जब परिवार मिलने आता था, तब हमें आठ मीटर की दूरी बनाकर रखनी पड़ती थी। मेरे छोटे बेटे को यह कहकर समझाया गया था कि उसके हाथों पर कीटाणु हैं, इसलिए वह अपने पापा को छू नहीं सकता।

