नसीराबाद (रायबरेली)। पूरे अंडी मजरे कुढ़ा गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुए बवाल का मामला तूल पकड़ रहा है। सलोन विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अशोक कुमार सोमवार शाम सात बजे गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। गांव से ही फोन के जरिए विधायक ने डीजीपी से बात की। नसीराबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
विधायक ने डीजीपी को बताया कि बिना अनुमति के अमेठी का मुहर्रम जुलूस रायबरेली के गांव तक कैसे पहुंच गया। पुलिस उपद्रवियों को बचाने का कार्य कर रही है। डीजीपी ने विधायक से प्रकरण में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी कराने और पुलिस की भूमिका की जांच कराने का भरोसा दिया है।