कई दिनों तक लोगों को गर्मी से बेहाल करने के बाद बुधवार को मानसून राजधानी पर मेहरबान हो गया है। सुबह से डेरा जमाए बादलों ने आखिरकार शाम को बरसना शुरू कर दिया। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया हुआ था। इस दौरान जहां तहां लोग बारिश का आनंद लेते दिखे। साथ ही, इंडिया गेट पर घूमने आए पर्यटकों ने जमकर बारिश का आनंद लिया। बारिश ने लोगों को लोगों को नमी भरी गर्मी से राहत दी। वहीं, मौसम विभाग ने रात नौ बजे तक मध्यम से तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इस दौरान बादलों की गर्जना, बिजली चमकने और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।